छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम जैपला, कोटडापार, गेंहुखेडी, छत्रपुरा, खानाखेडी, धौलाड़ा, भोजपुर, बिदनवास, सेवनखेडी, बापचा, पीलीढाई, रूपारेल आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो से आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पराक्रमसिंह तीतरखेडी, भैयालाल अहीर, कल्याणसिंह लोधा, अमृतलाल लोधा एडवोकेट, सरपंच हिम्मतसिंह लोधा, सरपंच अमरपाल, महामंत्री लाखनसिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोरसिंह गुर्जर, योगेष यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरसिंह लोधा, रामदयाल नागर अल्लापुरा, जमनालाल, अध्यक्ष मुकेश लोधा, जानकीलाल लोधा कोटडापार, हरिसिंह लोधा, ब्रजेश लोधा, रामनारायण लोधा, बबलू लोधा, हीरालाल लोधा, हनुमत यादव, रामवीर यादव भोजपुर, प्रकाश पीलीढाई, हनुमतसिंह यादव गेंहुखेडी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने शहर की विभिन्न कॉलोनियो में किया जनसंपर्क
भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा छबड़ा नगर के बूथ संख्या 163 के ग्रीन पार्क, प्रताप नगर, लालचन्द नगर, मारूति नगर, हंस वाटिका, कैलाशपुरी, दुर्गापुरी, सुन्दर कॉलोनी आदि कॉलोनियो में भाजपा प्रत्याशी प्रतापसिंह सिंघवी के प़क्ष में मतदान करने की अपील कर आगामी 25 नवम्बर को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतो से विजय बनाने का निवेदन किया। इस दौरान नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष भंवरलाल वर्मा, महामंत्री हरिऔम गौड़, भगवती वर्मा, पार्शद कपिल यादव, रितेश शर्मा, मनमोहन सेन, बबलू बना, नवल शर्मा, चौथमल यादव, एससी मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द माचल, पूर्व पार्षद मनोज राठौर, गणेश भार्गव, सुनील तेजस्वी, पूर्व एससी मोर्चा अध्यक्ष भाया घेंघट, बूथ अध्यक्ष मनोज सुमन, अमित करतला, विनोद पेंटर, सुनील यादव समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।