बारां 18 दिसम्बर। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दो बैलों के सींगों पर बंधी रस्सी काटकर उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। लम्बे समय से रस्सी बंधी होने के कारण उनके सिर पर गहरे घाव हो गए थे। जिनसे खून रिस रहा था। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने बताया कि कोटा रोड बाइपास पर घरोंदा योजना परिसर में दो बैल विचारण कर रहे थे। जिनके सींगों के चारों तरफ सिर पर रस्सी बंधी हुई थी। जहां गहरा घाव होने से कीड़े चल रहे थे तथा खून रिस रहा था। कार्यकर्ताओं की मदद से उन्होंने बैलों के सिर की रस्सी काटी और एंबुलेंस को सूचित किया। जहां से कुछ समय बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। जिससे दोनों बैलों को अस्पताल पहुंचाया। खुराना ने बताया कि 10-15 दिन से ये विचरण कर रहे हैं। जिनके सींगों के रस्सी बंधी हुई है। खुराना ने कहा कि पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रेरणा से प्रारंभ की गई घायल पशु-पक्षियों के इलाज के लिए अस्पताल व एंबुलेंस की सेवा सराहनीय है। जिससे समय रहते ऐसे मूक प्राणियों की जान बचाने में मदद मिल रही है। सहयोग करने पर उन्होंने कार्यकर्ता रामकरण बैरवा, रामप्रसाद, रामदयाल, पूर्व सरपंच भरत सेन, लखन सेन, मोहित प्रजापति, चौथमल, सुरेश जागा, एम्बुलेंस चालक जीतू गोस्वामी व हिमांशु सेन को धन्यवाद दिया।