भीलवाड़ा की कोर्ट में चोरी के मामले में सुनवाई के दौरान एक कैदी ने मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक दिया। मौके पर मौजूद वकील और अन्य लोग कैदी को पकड़कर बाहर लेकर आए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कैदी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कैदी चोरी के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाल कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।