बारां, 30 मई। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बुधवार को ग्राम पंचायत कलमंडा में रात्रि चौपाल कर लोगों से सीधा संवाद किया और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान 31 परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था, पानी और बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के परिवाद पर तुरंत समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त राजोरिया व जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान चिकित्सा, पानी, विद्युत आपूर्ति व नए भवन की स्वीकृती, अवैध मिट्टी खनन पर आवश्यक कार्रवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुडवाने, गांव के तालाब पर अवैध खनन को रोकने, चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हटवाने, नालियों की सफाई, तालाब का गहरीकरण, ईट-भट्टे के प्रदूषण को रोकने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने, पुराने बस स्टैण्ड मंे पीने के पानी की व्यवस्था, कलमण्डा से तलावडा जाने वाले रास्ते की मरम्मत, रास्ता विवाद एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कलमण्डा के लिए भूमि आवंटन करने सहित कुल 31 प्रकरणों की सुनवाई की। संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए की अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, कई जगह पानी की समस्या की बात भी सामने आ रही है। अधिकारी समस्या की जानकारी मिलते ही उसी समय उसके समाधान के पुख्ता प्रयास शुरू कर दें और समय पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसको सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखें, जहां कहीं टैंकरों से पानी आपूर्ति की जानी जरूरी हो, अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही हो यह जरूर देखें की सही स्थान पर आपूर्ति सुनिश्चित हो। जहां कहीं पेयजल पाइपलाइन लीकेज हो उसको समय पर ठीक कर दिया जाए, हैंड पंप खराब हो उसको सही कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी निरंतर फील्ड में जाएं और कार्य की गंभीरता से मॉनिटरिंग करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चौपाल के दौरान डिस्कॉम के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति को सही बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग रहकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी बिजली फाल्ट हो उसको समय पर ठीक करें। ढीले और झूलते हुए तारों को समय पर ठीक किया जाए ताकि किसी तरह की दुर्घटना घटित नहीं हो। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू बनाए रखें। लोगों को गर्मी से बचाव के बारे में समय-समय पर जानकारी दे। अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता बनाए रखें। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, डीएसओ रजत विजयवर्गीय, तहसीलदार महेन्द्र यादवेंदु, विकास अधिकारी राहुल बैरवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।