भीषण गर्मी ने ले ली इनकी जान छबड़ा. कृषि उपजमंडी में कस्बा निवासी मुरारीलाल केवट गुरुवार को हम्माली कर रहा था। इस दौरान पानी पीने…
बारां/छबड़ा जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गुरुवार को छबड़ा कृषि उपजमंडी में हम्माल और भीलवाड़ा नीचा में खेत में सिंचाई करते समय किसान की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। जिले में अब तक भीषण गर्मी से 11 मौतें हो चुकी हैं, लेकिन चिकित्सा विभाग और प्रशासन नेएक की भी पुष्टि नहीं की है। गुरुवार को तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई है, लेकिन हीट वेव चलने से राहत नहीं मिली है। गुरुवार को दिन का तापमान 44 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा 31.9 डिग्री रहा।
भीषण गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले सात दिनों में हीट वेव से प्रभावित 53 लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। वहीं गुरुवार को हीट वेव से प्रभावित 7 जने अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अब शुक्रवार से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इस कारण जयपुर समेत आदि जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार है।
इस सिस्टम के सक्रिय होने से गर्म हवा का असर घटेगा। जिससे आगामी दिनों में तापमान औसत के आसपास दर्ज होने की संभावना है। छबड़ा. भीलवाड़ा नीचा गांव निवासी कृष्णमुरारी (32) पुत्र देवीलाल गुरुवार को अपने घर के पास खेत में फसल में पानी दे रहा था। इसी दौरान वह गश खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर छबड़ा अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची बापचा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। तापघात से अब तक 53 हए भर्ती जिले मेंपुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। तापघात से अब तक 53 हुए भर्ती जिले में पिछले एक सप्ताह से गर्मी का सितम बढ़ने से लोग हीट वेव की चपेट में आ रहे हैं। इस दौरान हीट वेव जनित लक्षणों से पीड़ित 53 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इस दौरान 11 जनों की मौत हुई है। मौत के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ मामलों में परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है, तो कई मामलों में विसरा लेकर जांच के लिए भेजा है। कुछ मामलों में ह्दयाघात, साइलेंट अटैक के मामले भी बताए जा रहे हैं।
^लू ताप घात वार्ड शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में 10 बेड, प्रत्येक सीएचसी पर 4 और पीएचसी पर 2 बेड आरक्षित किए हैं। यहां कूलर, पंखा, आईस पेक, कोल्ड बॉक्स, आवश्यक दवाइयों के इंतजाम हैं। लोग खूब पानी पिएं, ढीले वस्त्र पहनें। दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर नजदीकी अस्पताल में परामर्श प्राप्त करें।