ग्रामीणों को सशक्त बनाएगी स्वामित्व योजना
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद
जिला परिषद भवन में स्वामित्व योजना कार्यक्रम, मुख्य अतिथि होंगे-ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
बारां, 17 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को दोपहर लगभग 12ः30 बजे वर्चुअल माध्यम से 10 राज्यों और 2 केंद्र-शासित प्रदेशों के 230 से अधिक जिलों के 50000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तर पर कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे से जिला परिषद भवन के प्रथम तल पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वर्चुअल माध्यम से जिले के 1400 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टे एवं सम्पत्ति कार्ड वितरण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर रहेंगे। वहीं जिले के सभी जन प्रतिनिधि, अधिकारी – कर्मचारी एवं स्वामित्व योजना के लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत गांवों में बसे हुए क्षेत्रों में घरों के मालिक परिवारों को सर्वेक्षण से संबंधित आधुनिकतम ड्रोन तकनीक के माध्यम से ‘अधिकारों का रिकॉर्ड’ प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाने की दृष्टि से की गई थी। उन्होंने कहा कि यह योजना संपत्तियों के मुद्रीकरण एवं बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण को संभव बनाने, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों व संपत्ति कर के बेहतर आकलन की सुविधा प्रदान करने और ग्राम-स्तर की व्यापक योजना के निर्माण में भी मदद करती है।
–00–
डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन की तिथि 31 जनवरी 2025 तक बढ़ाई
बारां, 17 जनवरी। सहायक निदेशक शुभम नागर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दी गई है। योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय महाविद्यालय की स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) में नियमित रूप से अध्ययनरत इच्छुक छात्र (बालक), जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन कर रहे है, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में दो हजार रुपए प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जाएगी। ऐसे छात्र ई-मित्र, एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। एसएसओ आईडी. के माध्यम से आवेदन करने हेतु ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर लॉगिन कर ैश्रडै ैडै पर क्लिक करने के पश्चात् डीबीटी वाउचर आईकन पर क्लिक कर जनाधार के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन हेतु पात्रता, शर्ते सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
–00–
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत बेबी किट, खेश व बेबी चद्दर वितरण कार्यक्रम
बारां, 17 जनवरी। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शुक्रवार को नवाचार के रूप में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत जिले में ब्लॉक स्तर पर अंता – मांगरोल ब्लॉक का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन एसडीएम बनवारी लाल बैरवा की अध्यक्षता में राजकीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक शिशपाल चालिया ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागी अतिथिगणों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा के बारंे में जानकारी प्रदान की। एसडीएम ने कहा कि उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं को प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य व केरियर बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारण करंे एवं उसकी प्राप्ति हेतु अथक प्रयास करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें, ताकि नारी शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा तथा समाज में महिलाओं के प्रति नजरिया बदलेगा । नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में लगभग 10 नवजन्मी बेटियों के साथ पधारे उनके अभिभावकों को विभाग की ओर से बेबी किट वितरण करते हुए नवजात बेटियों का बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। साथ ही एसडीएम एवं समाजसेविका रमा गौतम ने प्रतिभागी रही नरेगा की महिलाओं को खेश चद्दर वितरित किए। कार्यकम के आगामी चरण में डॉ. सुरेन्द्र नागर, वरिष्ठ चिकित्सक एवं डॉ. दीनदयाल यादव, चिकित्सा अधिकारी, राजकीय चिकित्सालय, अंता द्वारा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य कार्यशाला में बारी- बारी से स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर आवश्यक जानकारी एवं संवाद किया गया। कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्या मनसा मीणा एवं वार्डन समरीन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए बालिका शिक्षा के विषय पर संवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थिति प्रतिभागियों सहित विभागीय प्रतिभागियों में मोनिका शर्मा, सुपरवाईजर, म.अ. ब्लॉक- बारां, विजय सुमन, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र प्रभारी आशा सुमन व लगभग 150 लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम की भांति जिले के अन्य ब्लॉक में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। साथ ही कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों को विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए तथा कार्यक्रम के अंतिम चरण में समस्त प्रतिभागियों को अल्पाहार वितरण कर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं लाभार्थियों को आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया।