छबड़ा के हाई स्कूल खेल मैदान मे आयोजित हो रही श्री कृष्ण चरित्रामृत महोत्सव श्रीमद् भागवत रसामृत कथा के आज पंचम दिवस के अवसर पर आज बड़ोदरा गुजरात से पधारे पूज्य महाराज श्री षष्ट पिठाधिश्वर परम पूज्य गोस्वामी 108 श्री द्वारकेश लाल जी महाराजश्री ने अपने मुखारविंद द्वारा गोवेर्धन लीला का भावपूर्ण वर्णन किया जिसमे भक्त भक्ति रस मे डूब गए एवं कथा मे छाक मनोरथ मनाया गया था भक्तो द्वारा फूलो की होली खेली गईं, जिसमे भक्तो ने खूब आनंद लिया ,महाराज श्री ने आज श्री नाथ जी के सौंदर्य का वर्णन, भगवान कृष्ण व बलराम के नामकरण संस्कार, गोकुल मे प्रभु की बाल लीलाओ के दृष्टांत इसके अलावा भजन कीर्तन व रसिया मे अंतर, कपिला गौ का प्रसंग, गोकर्ण एवं गोचारण की लीला,अन्नकूट का महत्व के बारे मे भाव पूर्ण प्रसंग सुनाये जिससे भक्त भाव विभोर हो गये,कथा आयोजक परिवार के सदस्य हिम्मत सोनी, दीपक सोनी, नवीन सोनी एवं रशेष सोनी ने बताया कि कल कथा के कल छठे दिवस के अवसर पर महाराज श्री द्वारा अपने मुखारविंद से रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाया जायेगा एवं विवाह मनोरथ रासगरबा होगा!
td8kjb