छबड़ा (बारां)
छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने गुरूवार को राजस्थान विधानसभा में नियम—295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के जरिए नगरपालिका छबड़ा में सीवरेज सुविधा नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि छबड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था नहीं होना एक गंभीर समस्या है। वर्तमान में नगरपालिका छबड़ा में 35 वार्ड है और जनसंख्या करीब 60 से 70 हजार है। नगरपालिका छबड़ा में सीवरेज की सुविधा नहीं होने से स्थानीय नागरिकों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक सिंघवी ने कहा कि छबड़ा में सीवरेज सुविधा नहीं होने से स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए गंभीर समस्या है। सड़कों और गलियों में जलभराव और गंदगी के कारण रोगों का प्रकोप बढ़ता है, विशेषकर मलेरिया, डेंगू एवं अन्य जलजनित बीमारियाँ फैलती है। साथ ही, सफाई व्यवस्था की कमी के कारण स्थानीय लोगों को जीवनयापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। छबड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित जलवायु मिल सके। सिंघवी ने नगरपालिका छबड़ा में सीवरेज सिस्टम स्थापित किए जाने की मांग की ताकि छबड़ा नगरवासियों को बेहतर जीवनयापन की सुविधा मिल सके और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके।