–छबडा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को अदानी पावर प्लांट के केमिकल वाले पानी से होने वाली बिमारियों की रोकथाम हेतु दो दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा हे। पंचायत समिति सदस्य भूमि प्रकाश गालव ने बताया कि दीलोद, फूलबडौदा ओर मूंडला पंचायत के दो दर्जन गांवों में प्लांट के तालाब का रसायन युक्त पानी ट्यूबवैल ओर कुओ में आ रहा हे जिससे घातक बिमारियां हो रही हे। प्रशासन ओर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सोपा कर संपूर्ण मामले की जांच कराने की मांग की हे।ईस दौरान प्रधान हरिओम नागर,जिपस फूलसिंह मीणा समेत ग्रामवासी मोजूद रहे। विधायक सिंघवी को ग्रामीण दौरे के दौरान ग्रामीणों ने यह समस्या बताई।
Comments 1