
छबड़ा। अमृत भारत योजना के तहत छबड़ा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को गेट के ऊपर लेंटर डालते समय हादसा हो गया, जिसमें पांच लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गयाए जहां से उनको बारां रैफर कर दिया। घायलों में तीन श्रमिक, एक रेलवे कार्मिक व एक सुपरवाईजर शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार छबडा रेलवे स्टेशन पर गेट निर्माण कार्य के तहत गेट के ऊपर लेंटर डाला जा रहा था। उक्त निर्माण के लिए शटरिंग कस रखी थी और जनरेटर के माध्यम से मिक्सर मशीन से मसाला मिलाया
जा रहा था। तभी अचानक शटरिंग गिर गई, जिसकी चपेट में आने से श्रमिक छबड़ा निवासी रईस (40) पुत्र राशिद, रामकल्याण मीणा (32) पुत्र गोविंद, भूलोन निवासी लालचंद बंजारा (35) पुत्र हरलाल तथा रेलवे कर्मचारी बारां कैलाश मालव (33) पुत्र गंगाधर एवं सुपरवाईजर मूण्डक्या निवासी जसराज मेघवाल (30) पुत्र कन्हैयालाल घायल हो गए। ये सभी बारां चिकित्सालय में उपचाराधीन हैं। घटनाक्रम को देखते हुए डीआरएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजना के तहत छबड़ा रेलवे स्टेशन को लगभग 22 करोड़ की लागत से नया स्वरूप दिया जा रहा हैं, जिसकी जांच, परख समय-समय पर नही की जाती हैं। शनिवार को हुए हादसे ने घटिया निर्माण की पोल खोल दी
Comments 1