बारां, 12 जनवरी। जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि इन्वेस्ट समिट बारां 2022 के तहत उद्यमियों एवं निवेशकों का उत्साह प्रशंसनीय है और समिट के दौरान जो 16 एमओयू व एलओआई हुए हैं उससे जिले को 715 करोड़ रूपए का नया निवेश प्राप्त हुआ है। इस निवेश के माध्यम से जिले में नये उद्यम स्थापित होंगे और जिले में कई लोगों को रोजगार मिलेगा। बारां जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है और यहां प्राकृतिक संसाधनों के साथ पर्याप्त जलराशि मौजूद है जिसकी किसी भी उद्यम के लिए आवश्यकता रहती है इस प्रकार जिले में निवेश एवं उद्यमों की स्थापना के लिए अपार संभावनाएं मौजूद है जिनका उद्यमियों को पूर्ण लाभ लेना चाहिए।
प्रभारी मंत्री बुधवार को जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको द्वारा आयोजित इन्वेस्ट समिट बारां 2022 को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में निवेशकों को विभिन्न उद्यमों को स्थापित करने हेतु सकारात्मक वातावरण प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कृषि प्रधान बारां जिले से नेशनल हाईवे गुजर रहा है एवं गेहूं, चावल, लहसुन, चना, धनिया, सरसों आदि की फसलें बहुतायत से होती है जिले के बड़े भू भाग में वन क्षेत्र एवं नदियों का प्रवाह स्थल है जिससे यहां उद्यमों के लिए अनुकूल परिस्थितियां है जिससे आने वाले वर्षों में क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होगा।
खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने इन्वेस्ट समिट बारां के समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उद्योग और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई एक्ट लेकर आये हैं एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2019, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के माध्यम से उद्यमियों को ऋण पर छूट, ब्याज अनुदान, रीको क्षेत्रों में सस्ती दर पर भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। बारां जिला अन्नपूर्णा नगरी के तौर पर प्रख्यात है और जिले में उद्यमों के लिए कई संभावनाएं मौजूद हैं। इन्वेस्ट समिट के माध्यम से जिले में नये उद्यम स्थापित होंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी क्रम में जिले में लाईम स्टोन की खोज का कार्य प्रगति पर है जिससे सीमेंट के प्लांट व उद्यमों के लिए संभावनाएं प्रबल होंगी। इस मौके पर उन्होंने जिले में मेडिकल कॉलेज के शीघ्र शिलान्यास, मांगरोल अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने, अन्ता में ट्रोमा सेन्टर की स्वीकृति एवं परवन वृहद सिंचाई परियोजना के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी।
इन्वेस्ट समिट समारोह को जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने संबोधित करते हुए कहा कि बारां जिले में एग्रो एवं एग्रो प्रोसेसिंग आधारित उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उद्यमियों के लिए मांगरोल खादी के तहत भी निवेश किया जा सकता है जिला पावर हब है यहां एनटीपीसी, अदानी एवं छबड़ा पावर प्लांट मौजूद है। इस प्रकार किसी भी उद्यमी के लिए जिले में निवेश करना सकारात्मक कदम रहेगा और यहां प्रत्येक उद्यमी की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट, ट्राईबल टूरिज्म, थर्मल, सोलर एवं विंड एनर्जी के क्षेत्र में संभावनाएं मौजूद है जिसके लिए उद्यमियों को आगे आना चाहिए साथ ही जिले में 3 नये औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए गए है।
उद्योग मंत्री ने वर्चुअल सम्बोधन दिया-
इन्वेस्ट समिट बारां 2022 के तहत उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने समारोह को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि इन्वेस्ट समिट बारां में निवेशकों का उत्साह क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना एवं विकास को गति प्रदान करेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सीएम लघु प्रोत्साहन योजना 2019, वन स्टॉप शॉप आदि योजनाओं के माध्यम से उद्यमियों व निवेशकों को उद्यम स्थापित करने हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
उद्यमियों का किया सम्मान-
जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा सहित अतिथियों ने इन्वेस्ट समिट बारां के तहत 16 एमओयू एवं एलओआई सहित उद्यमों के लिए निवेश करने वाले उद्यमियों का समिट में शॉल पहनाकर अभिनंदन किया। इन्वेस्ट समिट को उद्यमी डी.सी. जैन एवं अविनाश खण्डेलवाल ने भी संबोधित किया।
जिले की वेबसाईट की लॉन्च-
इन्वेस्ट समिट बारां के तहत जिला प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों ने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बारां द्वारा तैयार की गई वेबसाइट को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च किया। एसीपी रामकुमार बाथम ने बताया कि उक्त एकीकृत वेब पोर्टल पर जिले से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाओं का समावेश किया गया है।
ये रहे उपस्थित-
इन्वेस्ट समिट बारां के तहत समारोह में विधायक निर्मला सहरिया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष रामचरण मीणा, समाजसेवी श्री ओम सिंह, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, एडीएम बृजमोहन बैरवा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, जिला कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, डीजीएम रीको कोटा एसके गर्ग, संयुक्त निदेशक उद्योग चिरंजीलाल, आरएम रीको राकेश माथुर, जिला उद्योग के ताराचंद जैन, उद्यमी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे