छबड़ा – कीड़ा भारती एवं पतंजलि योगपीठ के समन्वय से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले राष्ट्र वन्दना सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में समंत्र सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया जिसमे विद्या भारती के कार्यकर्ताओ ने भाग लेकर योगाभ्यास भाग लेकर सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव व प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक,यादगार व स्वर्णिम बनाने के लिए 75 करोड सूर्य नमस्कार का संकल्प लिया है।जो सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण होगा।इस अवसर पर विद्या भारती राजस्थान के योग शिक्षा प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करना है तथा सूर्य नमस्कार के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। यह कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते संक्रमण काल में मील का पत्थर साबित होगा।कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर एक सप्ताह तक प्रतिदिन प्रातः काल व साय काल विभिन्न स्थानों घरों व कार्यालयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा।जिस की हेल्थ कार्ड प्रभारी द्वारा गणना की जाएगी।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विद्या भारती के कार्यकर्ताओं की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व सौंपा गए।आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।