छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने छबडा विधानसभा क्षैत्र के सभी निवासियो से अपील की है कि राजस्थान मे कोरोना महाविकराल रूप लेता जा रहा है। प्रदेश मे 100 जांचो मे से 37 व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाये जा रहे है। ऐसी स्थिति मे आप अति आवश्यक होने पर ही घरो से बाहर निकले। कोरोना की दूसरी लहर मे हमने विधानसभा क्षैत्र के कई अपने व्यक्तियो को कोरोना की चपेट मे आने से खोया है। शादी, विवाह मे भी सरकार की गाईड लाईन के अनुसार ही कार्यक्रम करे। अगर किसी व्यक्ति को कोरोना संबंधी लक्षण दिखाई दे तो आरटीपीसीआर जांच कराये एवं चिकित्सको से परामर्श लेकर तुरंत ईलाज कराये। सरकारी गाईड लाईन के अनुसार मास्क, सेनेटाईजर और सामाजिक दूरी अवश्य बनाये रखे। विधायक सिंघवी ने जिला कलक्टर बांरा से मांग की है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षैत्रो मे संचालित आंगनबाडी केन्द्र एवं विधालयो मे कुछ समय के लिये अवकाश घोषित किया जाये। तथा पूरे जिले मे आरटीपीसीआर जांच बढाई जाये।