बारां, 14 फरवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की जिला स्तरीय समिति बारां की वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय त्रेमासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि ऑडिट आक्षेपों के निस्तारण हेतु केम्प आयोजित करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त निदेशक एवं सदस्य सचिव विधि शर्मा ने सामान्य आक्षेप, अ व ब श्रेणी के आक्षेप, गबन के प्रकरणों की संस्थावार स्थिति प्रस्तुत करते हुए संबंधित विभागों को उक्त आक्षेपों का त्वरित निस्तारण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।