बारां । जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जहां आवश्यकता है वहां कार्य स्वीकृत करते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के किशनगंज, शाहबाद क्षेत्र में जनजाति सहरिया परिवार रोजगार के लिए माईग्रेशन करते हैं अतः इन क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर मनरेगा योजना के तहत रोजगार प्रदान कर पलायन पर रोक लगाई जा सकती है। बैठक में विभिन्न विभागों ने विभागीय लक्ष्य एवं कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में कृषि विभाग के उपनिदेशक अतीश कुमार ने बताया कि जिले मंे रबी की फसल में खराबा नहीं है और किसानों को खरीफ इंश्योरेंस का क्लेम प्रदान करने हेतु प्रयास जारी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विकास पथ, डीएमएफटी के कार्य, बजट घोषणा के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। वाटरशेड विभाग ने राजीव गांधी जन संचय योजना की प्रगति का विवरण दिया। जेवीवीएनएल ने बताया कि जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है साथ ही सीएम किसान उर्जा मित्र येाजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। सहकारिता विभाग ने नई ग्राम सहकारी सेवा समितियों के लक्ष्य एवं आगामी मार्च माह में चना व सरसों की एमएसपी पर प्रस्तावित खरीद संबंधी जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन के तहत प्रथम डोज 97 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज के तहत 87 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। 65 प्रतिशत 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा चुका है।
बैठक में उद्यान, जिला उद्योग केन्द्र, रोडवेज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद, पीएचईडी, जल संसाधन, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी विभागीय कार्य व प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर एडीएम बृजमोहन बैरवा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं लाईन्स पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्रता से उक्त प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक में पीएमओ डॉ. राजेन्द्र मीणा को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही जो चिकित्सक कार्य समय के दौरान उपस्थित नहीं रहते है उन पर नियमानुसार कार्यवाही भी करें। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।