छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मंगलवार को विधानसभा में ल्हासी सिंचाई परियोजना से छबड़ा व छीपाबड़ौद कस्बे में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में तारांकित प्रश्न लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने जवाब में बताया कि बारां जिले की ल्हासी सिंचाई परियोजना से छबड़ा व छीपाबड़ौद कस्बे में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जा रही है। सिंघवी ने कहा कि ल्हासी सिंचाई परियोजना से गंदा व दूषित पेयजल आपूर्ति के संबंध में पुलिस थाना छबड़ा में दर्ज मुकदमें में करीब सात माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि छबड़ा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसंधान पूर्ण नहीं होने पर आपत्ति जताई। सिंघवी ने ल्हासी पेयजल परियोजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने और ल्हासी परियोजना से उपलब्ध कराए जा रहे पानी की गुणवत्ता व अवशेष क्लोरीन की निर्धारित मानकों के अनुसार नियमित जांच कराने की मांग की।