रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया
किशनगंज 2 घंटे पहले हुए एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंचा था कांस्टेबल, ट्रैफिक सुचारू करते समय तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मारी बारां जिले में किशनगंज कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण सड़क एक्सीडेंट में कांस्टेबल की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ट्रोले की टक्कर से पुलिस की गाड़ी चकनाचूर हो गई। करीब 10 फीट दूर तक कांस्टेबल को घसीटा हुआ ले गया। हादसे की सूचना पर एसपी कल्याण मल मीणा, एएसपी विजय स्वर्णकार समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। *दो घंटे पहले हुए एक्सीडेंट में किसान की मौत हुई थी, यातायात सुचारू करवा रहा था कांस्टेबल* किशनगंज थाना क्षेत्र के पार्वती नदी पुलिया पर तड़के 5 बजे करीब मंडी से अनाज बेचकर किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पार्वती नदी की पुलिया पर पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक किसान की मौत हो गई जबकि तीन अन्य किसान घायल हो गए। सूचना पर किशनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। कांस्टेबल विनोद अपने 4-5 साथियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात सुचारू करने के लिए मौके पर क्रेन की मदद से हटाने की कार्रवाई कर रहे थे।
इसी दौरान करीब सुबह करीब 7 बजे सड़क पर लगाए गए बैरियर को तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रोला पुलिया पर आ घुसा । ट्रोले को आता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। लेकिन कांस्टेबल विनोद जाट ट्रोले की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी ट्रक के पीछे खड़ी पुलिस की जीप भी चकनाचूर हो गई। कांस्टेबल ट्रोले के साथ करीबी 10 फीट दूर तक घसीटता चला गया।