एंकर-छबड़ा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा रीछडी जागीर गांव में तीन दिन पूर्व अज्ञात हथियार बंद लुटेरों द्वारा लाखों की नगदी व जेवरात लूटपाट की घटना
को लेकर जहां छबड़ा पुलिस पुरी तरह से अपना पल्ला झाड़ रही है तो वहीं पिडीत परिवार अपने साथ अज्ञात लुटेरों द्वारा तलवार की नोंक पर दो लाख तीस हजार की नगदी व जेवरात लुट पाट कर जाते समय गोली मारने की भी धमकी देने का भी आरोप लगा रहै है श्याम पुरा रीछडी जागीर निवासी पिंडिता भुली भाई ने मोकै पर पहुंचे मिडिया कर्मीयो को दिये बयानों में बताया कि आज से तीन दिन पूर्व शनिवार की रात्रि को लगभग 12 बजे एक बोलेरो में भर कर आये करीबन 10 से 12 हथियार बंद लुटेरों ने जेसे मेन गेट का दरवाजा बजाया मेरे द्वारा गेट खोलने पर सभी लोग अंदर आ गये ओर हमारे साथ जमकर मारपीट करते हुए मेरे गले पर तलवार टिका कर कमरे के अन्दर बक्से में रखे दो लाख तीस हजार की नगदी वह सोने चांदी के जेवरात लुट कर ले गये लुटेरों द्वारा मेरे बड़े पापा रामप्रसाद वह मम्मी पन्नी बाई पर भी तलवार से हमला किया गया जिस मम्मी के सिर पर ज्यादा चोट आने पर पर मम्मी को कोटा चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है घटना को लेकर छबड़ा थाने में कुछ नामजद वह कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है घटना के दुसरे दिन मोके पर पहुंची पुलिस द्वारा मौका मायना कर साक्ष्य भी जुटाये गये है लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस घटना छिपाए रही तथा पुलिस द्वारा उक्त घटना को दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में सिर्फ मारपीट व किसी भी तरह की नगदी व जेवरात के लुटपाट का किये जाने से इन्कार किया जा रहा है आखिर ऐसा क्यों यह भी जांच का विषय है