झालावाड़ 18 अप्रेल। निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 18 अप्रेल से प्रत्येक ब्लॉक पर आयोजित होने वाले ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का सोमवार को जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित द्वारा राजकीय इब्राहीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनेल में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य मेले में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कर उक्त योजना में लाभान्वित करवाने के निर्देश प्रदान किए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान 655 ओपीडी रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 154 रजिस्ट्रेशन किए गए। वहीं टेली मेडिसिन से 27 लोगों को लाभान्वित किया गया तथा 28 लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गए। साथ ही 63 एमसीएचएन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के भी टीके लगाए गए।
इस दौरान 33 लोगों के डेंटल तथा आरबीएसके टीम द्वारा 120 बच्चों के कुपोषण, डेंटल केयर, एनिमिया का चेकअप किया गया। साथ ही तंबाकू छोड़ने के लिए 60 लोगों को जागरूक किया गया। एनसीडी स्क्रीनिंग के द्वारा 69 लोगों की बीपी, शूगर की जांच की गई जांच में 23 मरीज पाए गए। इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंकुर सोमानी सहित मेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा।