आज छबड़ा जल सेवा समिति के अध्यक्ष व पालिका चेयरमैन श्रीमान कैलाश चंद जी जैन (k.c.boss) के नेतृत्व में पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन छबड़ा पर इस भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों के लिए शीतल जल सेवा का शुभारंभ किया गया जिससे आम जन व यात्रियों को यात्रा के दौरान छबड़ा में ठंडे पानी की सुगमता से उपलब्धता होगी!
जल सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता सदस्य प्रतिदिन कोटा- बिना व बिना -कोटा मेमू ट्रैन पर प्रतिदीन अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
साथ ही पक्षियों के लिए भी समिति के सदस्यों ने परिंडे बांधकर बेजुबानों के लिए भी पानी की व्यवस्था की गई
जल सेवा समिति के अध्यक्ष व पालिका चेयरमैंन श्री कैलाश चंद जी जैन के नेतृत्व में लगातार पिछले 10 साल से निरंतर समाज हित के कार्यों में अपनी भूमिका रही है समाज सेवाओं की यही कार्यशैली आदरणीय अध्यक्ष महोदय को आम जन में उनकी लोकप्रियता को बढ़ाती है !
जल सेवा समिति के सदस्यों में
हरिप्रसाद जी गर्ग, राजेन्द्र जी नामदेव, पार्षद सत्यनारायण मीणा ,मनमोहन सेन,रितेश उपाध्याय, सुनील तेजस्वी समाज सेवी प्रकाश वीर आर्य ,कन्हैया यादव सुनील यादव,चंद्रप्रकाश सुमन,रितिक, सोनू ,सुरेश पांचाल, जावेद, मेघराज लोधा,अर्जुन लोधा तथा पत्रकारों में नितेश यादव ,राजमल मीणा, महेश गौड, जमील अहमद आदि उपस्तिथ रहे