वेदांत साइंस क्लासेज छबड़ा ने 12th विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में जिले में एक बार फिर लहराया परचम
छबड़ा बारा के तहसील छबड़ा में गत 11 वर्षों से संचालित वेदांत साइंस क्लासेज संस्थान ने जिले वह तहसील स्तर पर एक बार फिर परचम लहराया है!हाल ही में कल 1 जून को घोषित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में जिले में तहसील स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए संस्था में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर निदेशक गिर्राज गुर्जर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की व उज्जवल भविष्य की कामनाएं की!!
ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने कल 1 जून को दोपहर 2:00 बजे विज्ञान संकाय के कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया था जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेदांत करियर इंस्टीट्यूट छबड़ा के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर संस्था माता पिता क्षेत्र व जिले को गौरवान्वित किया है
निदेशक गिर्राज गुर्जर ने बताया कि संस्था के बायोलॉजी के छात्र रोहित साहू ने बारहवीं विज्ञान संकाय में 90% व बायोलॉजी विषय में 92 अंकों के साथ छबड़ा तहसील को टॉप कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी क्रम में छात्रा गरिमा नागर ने पूरे तहसील स्तर पर बायोलॉजी विषय में सर्वाधिक 96 अंक प्राप्त कर छबड़ा में बायोलॉजी टॉपर होने का कीर्तिमान स्थापित कर संस्था माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है!!
इसी क्रम में बायोलॉजी विषय में संस्था की गरिमा नागर 96,मोहित मालव 94,हेमंत नागर 93,रोहित साहू 92,अवंतिका लोधा 92, सुरभि राठौड़ 91,विष्णु शंकर नागर 91,वीरेंद्र कुमार मालव 91, मनभर मीणा 90,नीलू मीणा 90, हिमांशु भारद्वाज 89,प्रदीप नागर 88, अजय गालव 88,गौरव कुमार राव अनार बाई 86,मुकेश लोधा 86,मनतीश मीणा 85, पंकज सुमन 84,दीपक नागर 84, तरुण शर्मा 84,आदर्श जांगिड़ 83, मुरली मीणा 83,राहुल मालव 82,हर्षित शर्मा 81इत्यादि लगभग 25 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था के साथ-साथ माता पिता क्षेत्र व गुरुजनों के नाम का कीर्तिमान स्थापित किया है
सम्मान समारोह में अंग्रेजी शिक्षाविद विनोद गौड़,गणित शिक्षाविद रवि गोचर,अध्यापक दीपक मेहता एवं 2015 बैच के प्रतिभावान विद्यार्थी देवकीनंदन वर्मा इत्यादि सभी ने भी मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सभी प्रतिभाओं काे शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की