बारां, 20 मई। जिला कलक्टर नरेेेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सुन्दलक तालाब, बमूलिया, बटावदा, फूंसरा, बैंगना तालाब, बैंगना में नर्सरी एवं ग्रेवल सड़क के कार्यों का सद्यन निरीक्षण किया और निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने कहा कि अत्याधिक गर्मी के मद्देनजर मनरेगा कार्य स्थलों पर शेड अथवा छायादार स्थान, शीतल पेयजल, प्राथमिक उपचार मेडिकल किट के तहत उल्टी दस्त, बुखार से संबंधी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जानी चाहिए। उन्होंने मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिक रजिस्टर, कार्यरत श्रमिकों की संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर मनरेगा योजना से जुड़े अधिकारी, कार्मिक, श्रमिक मौजूद रहे।