पूर्व मंत्री व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
भावी राजनीतिक परिस्थितियों पर हुई चर्चा सुखद रही :सिंघवी
बारां 20 मई| राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के दूषित कार्यकाल और भावी राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर पूर्व मंत्री व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की|
सिंघवी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से सभी राजनीतिक परिस्थितियों एवं भावी रणनीति तथा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विस्तृत रूप से चर्चा हुई, जो कि सुखद रही है|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि पूर्व मंत्री सिंघवी ने ग्रह मंत्री शाह से राज्य के हालातों पर विशेष चर्चा की तथा गहलोत सरकार के शासन तथा व्यापक रूप से पनप रहे भ्रष्टाचार सहित अन्य कई विषयों पर खुलकर बातचीत हुई है| सिंघवी ने गृह मंत्री अमित शाह से राजस्थान में भाजपा की भावी राजनीतिक रणनीति और लक्ष्य प्राप्ति पर भी प्रमुख रूप से बातचीत की|