जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
बारां, 19 मई। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीडियो कांफ्रेन्स कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में 9 परिवादी उपस्थित हुए जिनके प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर 5 परिवादों का निस्तारण किया गया एवं शेष परिवादों को आगामी बैठक से पूर्व निस्तारित करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर एडीएम सत्यनारायण आमेठा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, समस्त एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे