बारां, 19 मई। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टेªट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के आईटी कक्ष में हुआ। जनसुनवाई के तहत परिवादियों के विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित विभागों को राहत प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर एवं द्वितीय गुरूवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हो रही है जिसमें आमजन के परिवादों की सुनवाई कर निस्तारण किया जाना है। ग्राम पंचायत एवं उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 3 दिवस की अवधि में दर्ज किया जाना चाहिए। इसी क्रम में जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाना चाहिए। विभिन्न अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर स्वयं लॉगइन कर विभागीय परिवादों का निश्चित समयावधि में निस्तारण करना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान जमीन पर कब्जा, वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने, रिटायरमेंट के बाद एरियर राशि नहीं मिलने, अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान नहीं होने से राशन का गेहूं नहीं मिलने, सामूहिक विवाह अनुदान राशि नहीं मिलने, आवाप्त जमीन की मुआवजा राशि दिलवाने से संबंधित परिवादों की सुनवाई कर संबंधित विभागों को परिवादियों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 20 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 7 का मौके पर संबंधित विभागों द्वारा निस्तारण किया गया एवं शेष 13 परिवादों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर निस्तारण हेतु दर्ज किया गया। इस अवसर पर एडीएम सत्यनारायण आमेठा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, समस्त एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।