स्व.देवकीनन्दन जी नागर की पुण्यस्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
छबड़ा दिनाँक 19 मई 2022
आज श्री धाकड़ समाज धर्मशाला में स्व. श्री देवकीनन्दन जी नागर भुवाखेड़ी वालो की पुण्य स्मृति में आगामी 29 मई 2022 को होने वाले रक्तदान शिविर के लिए आज आयोजन समिति के सदस्यों ने धाकड़ छात्रावास में पोस्टर का विमोचन किया।जिसमे पँचायत समिति छबड़ा प्रधान हरिओम नागर, बालाजी सुन्दरकाण्ड मण्डल संयोजक अशोक गौड़, महाकाल मित्रमंडल के अमन कालरा ,हरिओम खोपर ,विजेंद्र गुर्जर ,महेश कडैयावन, रघुवीर भूआखेड़ी, प्रदीप,सूर्यनन्दन कोटड़ी,निरंजन गुर्जर, रामस्वरूप चावलखेड़ी, सुरेश, हरीश निपानिया, गोकुल गुर्जर, रूप भुवाखेडी, नीलेश नागर, ललित खेजड़ा, जेपी नागर, सत्यनारायण कोटड़ी, वीरेन्द्र, सुरेंद्र भूआखेड़ी, जुगल, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे, आयोजन समिति के सदस्यों ने आगामी 29 मई रविवार को स्व देवकीनंदन जी नागर की स्मृति में लगने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तौयारी हेतु चर्चा की तथा शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने के लिए आव्हान किया।