आज लहसुन कि समर्थन मूल्य कि मांग को लेकर माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला से मिले,
एवं माननीय लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि इस वर्ष सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र में लहसुन की बम्पर पैदावार हुई है। लेकिन लहसुन का बाजार मूल्य नाम मात्र होने के कारण किसानों की फसल का उत्पादन का खर्च भी नहीं निकल रहा है।
जिससे किसानों को मजबूर होकर अपनी फसल ओने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।
माननीय लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि लहसुन का समर्थन मूल्य ₹5000 निर्धारित कर जल्द से जल्द समर्थन मूल्य के कांटे शुरू करवा कर किसानों को राहत प्रदान करें, जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके इस पर माननिय लोकसभा अध्यक्ष ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
रिंकू मीणा
प्रधान पंचायत समिति इटावा