
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर खरीफ की फसल के लिए खाद के भण्डारण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आने वाली खरीफ के सीजन को देखते हुए सरकार प्रदेश के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए खाद कम्पनी से सम्पर्क कर फसलों में उपयोग होने वाली खाद के भण्ड़ारण की उचित व्यवस्था करें ताकि किसानों को अपनी फसलों की बुवाई के समय खाद आसानी से मिल सकें।
सिंघवी ने कहा कि किसानों को रबी की फसलों की बुवाई के समय रात्रि में लम्बी — लम्बी कतारों में आकर खड़ा नहीं होना पड़े, किसानों को पुलिस की लाठियों का शिकार नहीं होना पड़े और खाद के लिए किसानों को इंतजार नहीं करना पड़े। सरकार को पुलिसकर्मियो की देखरेख में खाद वितरण की आवश्यकता नही पड़े। पड़ौसी राज्य की सरकारें खाद का भण्ड़ारण करने लगी है जिससे वहां के किसानों को फसल बुवाई के समय खाद संबंधी कोई समस्या ना हो। सिंघवी ने बारां जिले सहित प्रदेश के किसानों को खरीफ की फसल के लिए समय रहते खाद की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है।








