राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में हर्ष उल्लास के साथ पौधारोपण कर मनाया डॉक्टर्स डे l राजकीय चिकित्सालय छबड़ा परिवार ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पौधारोपण करके डॉक्टर्स डे मनाया साथ ही नर्सेज जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल ने अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारंभ किया l डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में स्वागत सम्मान समारोह रखा गया जिसमें चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर केक काटकर सभी चिकित्सालय परिवार के कर्मचारियों ने स्वागत सम्मान किया । पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में सभी चिकित्सकों ने चिकित्सालय परिसर में मोर्चरी के पास पौधारोपण किया और ट्री गार्ड लगाए। डॉक्टर्स डे के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हरिओम गोयल, डॉ श्री लाल मीणा ,डॉ मुकुट बिहारी मालव, डॉ शिव कुमार अग्रवाल, डॉ लक्ष्मीकांत मित्तल, डॉ प्रदधुबन मालव, डॉ दिनेश मालव,डॉ अजीत कुमार, डॉ संतोष कुमार मीणा, डॉ नरेश मीणा, महिला चिकित्सक डॉ रंजना अरोड़ा भूटानी, डॉ विजयलक्ष्मी चौरसिया आयुर्वेदिक डॉ कैलाश मीणा,पारुल यादव का स्वागत सम्मान किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष रितेश यादव ने सभी का धन्यवाद दिया। सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर के डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी और हर्षोल्लास के साथ डॉक्टर्स डे मनाया।