घटिया बीज बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई हो: सिंघवी
राजमल मीणा की रिपोर्ट छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्य सरकार से घटिया बीज बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन की फसल के लिए किसानों ने बाजार से विभिन्न कृषि केन्द्रों से अपने खेत में बुवाई करने के लिए ऊंचे दामों में सोयाबीन का बीज खरीदा था परन्तु बीज घटिया किस्म के होने के कारण क्षेत्र में कई किसानों के बीज अंकुरित नहीं हुए। क्षेत्र के गरीब किसानों के लाखों रुपये बर्बाद हो गये और बीज अंकुरित नहीं होने के कारण किसान फिर से खेतों में बुवाई करने की तैयारी कर रहा है। सिंघवी ने उप निदेशक कृषि विभाग बारां को घटिया बीज बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निदेर्शित किया साथ ही घटिया बीज को बिकवाने में सहयोग करने वाले बिचौलियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्षेत्र के सभी कृषि सेवा केन्द्र संचालित करने वाले व्यपारियों से मांग की है कि घटिया बीज बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ क्षेत्र के किसानों से न्यायालय में मुकदमें दर्ज कराने में उनका सहयोग करें जिससे क्षेत्र के किसानों को नकली बीज के कारण हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके