मत काटो इन पेड़ो को इन में होती है जान, बिन पेड़ो के हो जायेगा हम सब का जीवन सुनसान- अमतलाल मीणा प्रधानाचार्य
बारां:- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्या भारती बारां द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया एवं एक कदम प्रकृति संरक्षण और संवर्धन की ओर.. आओं पेड़ लगायें.. जीवन बचायें कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी भैया बहिनों व आचार्य दीदी से अपने घर-आवास पर गिलोय,फूलदार पौधे, तुलसी आदि के पौधे लगाने एवं पालीथिन का प्रयोग न करने के लिए आग्रह किया तथा कहा कि – मत काटो इन पेड़ो को इन में होती है जान, बिन पेड़ो के हो जायेगा हम सब का जीवन सुनसान। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य जगदीश प्रसाद गोचर ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रांगण में लगे हुए सभी पुराने वृक्ष व पौधों को संरक्षित करने हेतु उनमें पानी डाला व रक्षा सूत्र बांधकर एक फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।