छबड़ा कस्बे में विगत वर्षों से लगातार सफलता का परचम लहरा रहे संस्थान मनु साइंस क्लासेज ने इस बार फिर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर श्रेष्ठता सिद्ध की l संस्थान के सह निदेशक सत्येंद्र कुशवाह ने बताया कि संस्थान ने 1 जून 2022 को घोषित बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणामों में विज्ञान संकाय में इस बार फिर मनु साइंस क्लासेज के विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर अपना तथा अपने माता-पिता ,क्षेत्र तथा संस्थान का नाम रोशन कियाl जिनका रविवार को संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजित किया l प्रतिभावान विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए l
जीव विज्ञान व्याख्याता दिनेश भार्गव ने बताया कि जीव विज्ञान विषय में अति विशिष्ट प्रदर्शन करते हुए भारती नागर, मोहित जाटव ,नंदनी बैरागी, दुष्यंत मेहता ,आतिफ हुसैन ,अभिषेक ने 95 अंक हासिल कर संस्थान की श्रेष्ठता स्वत सिद्ध की lवहीं अन्य विद्यार्थियों महावीर मालव ने 94, अब्दुल अहद 93 , अक्षत लोधा ने 92, निशा नागर ने 90 आशीष मीणा तथा सुनील मालव ने 89,शिवानी भार्गव ने 88,मधुर भार्गव ने 87, रितेश वर्मा ने 86 ,महेंद्र यादव ने 85 अंक प्राप्त किए !
इसी क्रम में रसायन विज्ञान विषय में अभिषेक ने संस्थान से लगातार मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए 95 अंक हासिल किए इसी क्रम में भारती नागर ने 88, नंदनी वैरागी ने 84, अब्दुल अहद ने 83 ,आशीष मीणा ने 80 अंकों के साथ उत्कृष्ट परिणाम का परिचय दिया है l सत्र 2020 में छात्र दिव्यांशु विष्णु स्वामी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर आगामी NEET परीक्षा में चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया हैl संस्थान ने सत्र 2022 -23 हेतु भी अपनी सर्वोत्कृष्टता को बरकरार रखने हेतु शिक्षण कार्य अभी से प्रारंभ कर दिया है l श्री कुशवाह ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य केवल और केवल विद्यार्थियों को उच्च से उच्च शिक्षा प्रदान कर उनके सपनों को साकार करना रहा है कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रसायन के व्याख्याता श्री सत्येंद्र कुशवाह एवं जीव विज्ञान के व्याख्याता श्री दिनेश भार्गव एवं संस्थान के प्रबंधक श्री दिलखुश मालव एवं राहुल कुमावत का तिलक अर्चन एवं माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया l क्लासेज परिवार सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैl