ABVP ने वृक्ष मित्र अभियान के तहत वृक्षारोपण किया एवम् व्रक्षमित्र बनाएं
अभाविप छबड़ा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आदर्श गर्ल्स स्कूल एवं श्री अमरचंद महाविद्यालय में वृक्ष मित्र अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया एवम् सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं गुरुजनों से व्रक्षमित्र के लिए आग्रह किया नगर मंत्री हिमांशु धाकड़ ने बताया कि आज के वर्तमान समय में विकास की अंधी दौड़ एवं बेतहाशा बड़ी जनसंख्या के कारण पृथ्वी के संसाधनों पर अत्यधिक भार हो गया है बढ़ते प्रदूषण एवं वृक्षों की कटाई के कारण पर्यावरण को अत्यधिक हानि पहुंच रही हैं जिन कारणों से पृथ्वी का तापमान साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण हमारे ग्लेशियर भी पिघल रहे हैं और समय-समय पर हमें प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ रहा है इन सब को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने SFD आयाम के तहत *व्रक्षमित्र अभियान* चलाया जिसमे परिषद ने देश भर में 2 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य लिया एवम् उनकी सार संभाल हेतु व्रक्षमित्र बनाएगी
इस अभियान के तहत अभाविप छबड़ा द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया
इस दौरान मयंक जांगिड़, पवन सुमन, मुकेश एयरवाल, महेंद्र लोधा, दीपक मीणा, रवि मीणा ,अर्जुन मीणा, मोहित शर्मा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे