खबर छबड़ा से बापचा थाना क्षेत्र की पीपलखेडी निवासी भुरीबाई पत्नी किशनलाल जाति बंजारा उम्र 25 वर्ष की खेत पर मक्का में चारा काट कर आते वक्त सांप के काटने से मौत हो गई है गांव के ही मोहन लाल और बाबुलाल ने बताया है कि शाम के समय खेत से घर पर आ रही थी अचानक सांप ने काट लिया परिजन उसको लेकर छबड़ा चिकित्सालय पहुंचे और वहां उपचार चालु करवाया उपचार के बाद उसे बांरा रेफर कर दिया बांरा पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड दिया महिला के दो बच्चे हैं लडका 5 साल और लड़की 3 साल है









