छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने जालोर में दलित छात्र इन्द्र मेघवाल के साथ हुई क्रूरतापूर्ण घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि स्कूल के हैडमास्टर की अलग रखी मटकी से पानी पीने पर तीसरी कक्षा के दलित छात्र को जान गंवानी पड़ी। कांग्रेस राज में दलित सुरक्षित नहीं है। एक तरफ देश आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ मना रहा है दूसरी तरफ दलितों पर अत्याचार हो रहा है यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कलंक है। शिक्षक द्वारा की गई मारपीट की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। ऐसे स्कूल की मान्यता रदृ
द कर देनी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकें। प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की कई घटनाएं हो चुकी है अगर कांग्रेस सरकार समय रहते सख्त कार्रवाई करती तो यह घटना घटित नहीं होती। आजादी के 75 वर्ष बाद भी दलितों पर अत्याचार नहीं रुक रहे है।
सिंघवी ने कहा कि छुआछूत के मामलों को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। सरकार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाना सुनिश्चित किया जाएं और मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी जानी चाहिए।