ग्राम उचावद पोस्ट भूवाखेड़ी तहसील छबड़ा आदरणीय न्यूज प्रेस कर्ता आपसे निवेदन है कि पार्वती नदी के तेज उफान के कारण चारों तरफ पानी की अफरा तफरी मच गई है जिससे गांव की सारी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है कुछ मकान भी डह गए है जिससे जन हानि नही हुए है लेकिन मानहानि काफी हद तक हुए है ! में निवेदन करता हु की आप मेरी खबर (समस्त ग्रामवासी उचावद्) को माननीय पटवारी जी तहसील दार साहब विधायक महोदय तक पहुंच सके और वहा का निरक्षण होकर किसानों को उचित मुआवजा मिल सके 🙏