बारां-पार्वती नदी का पुल क्षतिग्रस्त, कोटा-इंदौर ट्रेन रुठियाई में रद्द कुंभराज स्टेशन के पास पार्वती नदी पर बना पुल मंगलवार तड़के तेज बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते इसके चलते रुठियाई-मक्सी रेलखंड ठप हो गया। पुल क्षतिग्रस्त होने से करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ को टर्मिनेट तथा कुछ को दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है।
कुंभराज-बीनागंज होते हुए इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली ट्रेनों को रुठियाई से ही गुना होते हुए दूसरे रूट से इंदौर-उज्जैन भेजा जा रहा है।
कोटा-इंदौर ट्रेन (22983) रुठियाई में रद्द कर दिया गया है। ट्रेन यहां सुबह करीब 9 बजे पहुंची थी। अब यह ट्रेन शाम को अपने निर्धारित समय से रुठियाई से वापस कोटा आएगी।