आज रविवार को पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने छबड़ा तहसील के एक दर्जन गांवो का तूफानी दौरा कर के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिल कर के नुकसान का जाय्यजा लिया।
राठौड़ ने गुगोर ,बलारपुर,हलगना मुंडला,उमरथाना, फुलबड़ौदा
कोलूखेड़ा, दीलोद, भीलखेड़ा
सगोड़ा,सोनीआलमपुरा,अनतपुरा आदि अनेक गांवों का दौरा किया।
राठौड़ के साथ संतोष गालव, प्रकाश शंकर कॉलोनी, रामपाल उमरथना, फूलसिंह मीना तुर्की पाड़ा, ओर भी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे ।
पूर्व विधायक राठौड़ ने आज छबड़ा में शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जनचेतना रैली में उपस्थित होकर के लोधा समाज के लोगो का स्वागत किया।