छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी आज लोधा लोधी महासभा तथा अवन्ती बाई सेवा समिति द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख सूत्रधार अमर शहीद वीरांगना अवन्ती बाई लोधी की जन चेतना शोभायात्रा में कृषि उपज मण्डी पंहुचकर वीरांगना अवन्ती बाई के 191 वीं जन्म जयंती के अवसर पर लोधा लोधी समाज छबडा के तत्वाधान में आयोजित शोभायात्रा में सम्मिलित होकर शोभायात्रा का स्वागत किया। विधायक सिंघवी के साथ नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, सेमली मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, पालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, प्रधान हरिओम नागर, महामंत्री हरिओम गौड, पार्षद रितेश शर्मा, सरपंच राहुल शर्मा, सरपंच अमरपालसिंह, सरपंच शिवनाराण लोधा, बनवारी मेहता, पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, कपिल तिवारी, परमानन्द साहू, कल्याणमल भार्गव, हरिशचंद पाठक, ओमप्रकाश मालव, मनोज सुमन, केदार सुमन,भगवान नागर, रामस्वरूप मीणा, गौरव सेन आदि भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।