सोमवार खेल दिवस पर आदर्श विद्या मंदिर छबडा में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा हॉकी के महान जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया । उद्घाटन समारोह में छबडानगर के प्रसिद्ध शारीरिक शिक्षक दामोदर सेन मुख्य अतिथि के रूप में रहे उन्होंने खेल के महत्व के बारे में बालकों को बताया और मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला विद्यालय के शारीरिक प्रमुख विष्णु शर्मा एवं खेल प्रभारी ऋषभ नागर ने बताया कि कक्षा सह पारंपारिक खेलों का आयोजन हुआ जिसमें सतोलिया, गुल्ली डंडे, कंचे ,रस्सी कूद ,कबड्डी ,खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा दशम कबड्डी में प्रथम कक्षा अष्टम गुल्ली डंडा प्रतियोगिता में प्रथम सतोलिया में कक्षा नवम के भैयाओ ने बाजी मारी ।
प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 4 सितंबर को आयोजित होने वाली है उसके लिए बाल वर्ग और किशोर वर्ग की खो खो कबड्डी टीम का चयन किया गया जिन्हें 4 सितंबर स्वामी विवेकानंद बारां में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेना है शिशु वाटिका के प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि शिशु भैया ओं के लिए कंचे सांप सीढ़ी दडीमार ,कुर्सी दौड ऐसे अनेक रोचक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बालकों ने उत्साह से भाग लिया । इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के सभी आचार्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें मीडिया प्रभारी मनमोहन मेहता राजू कुशवाह की मुख्य भूमिका रही प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया को समापन समारोह में स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया ।