छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने बताया कि छबडा विधानसभा क्षेत्र में बालक बालिकाओ को शिक्षा का अच्छा वातावरण मिले एवं ग्रामीण क्षेत्र मे ही शहर जैसी सभी शिक्षा की सुविधाऐ प्राप्त हो इसको ध्यान में रखते हुए छबडा छीपाबडौद तहसील के उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विधालयो में लगभग 470 लाख रूपये की लागत से होगा कक्षा कक्षो का निर्माण, शोचालयो का निर्माण एवं विधालय की मरम्मत का कार्य। तहसील छबडा में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भूलोन में 82.38 लाख, फलिया में 82.38 लाख, गोडियाचारण में 44.81 लाख, बालिका उच्च माध्यमिक विधालय छबडा में 22.19 लाख, सेमली में 4.50 लाख, बटावदापार 4.50 लाख, उच्च प्राथमिक विधालय फलिया में 4.50 लाख, बामलाजागीर 4.50 लाख, उमरथाना संस्कृत विधालय 5.97 लाख, अकोदियापार 5.97 लाख, कोटडी विधालय में 2.98 लाख, कडैयानोहर 2.98 लाख, नियामतपुर 2.98 लाख, धींगाराडी 2.98 लाख, गणेशपुरा 5.97 लाख, कटारमल का पुरा 5.97 लाख, तहसील छीपाबडौद में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हरनावदाशाहजी में 82.38 लाख, छीपाबडौद 14.69 लाख, काकरदा 71.09 लाख, कडैया 2.98 लाख, दीगोद जागीर 2.98 लाख, परोलिया 2.98 लाख, झंझनी 6.76 लाख की निविदायें शिक्षा विभाग द्वारा लगाकर खोल दी गई है। शीघ्र ही इन विधालयो में कार्य विभाग द्वारा प्रारंभ करा दिया जायेगा। विधालयो में इन कार्यो के बाद क्षैत्र के गरीब बच्चो को गांवो मे रहकर ही शहर जैसी शिक्षा की सुविधाये प्राप्त हो सकेगी। साथ ही विभाग द्वारा कई विधालयो में चारदीवारी, शोचालय एवं पेयजल की सुविधा के तकमीना बनाकर राज्य सरकार को भेज रखे है जो अतिशीघ्र स्वीकृत हो जायेंगे। जिससे विधालयो मे बालक बालिकाओ को होने वाली असुविधाओ से निजात मिलेगी।