छबड़ा 7 सितंबर आरपीएफ छबड़ा ने बीती रात को दौरान गस्त नाकाबंदी मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे का लोहा चुराते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से लोडिंग वाहन भी जप्त किया है जिसमें यह लोहा भर कर ले जाने वाले थे आरपीएफ छबड़ा के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को व मय जाप्ता के मोतीपुरा चौकी क्षेत्र में गश्त चैकिंग दौरान मुखबिर से रेलवे का लोहा चोरी करने वालों की खबर मिली जिस पर दौरान गस्त पता चला कि कुछ लोग मोतीपुरा चौकी स्टेशन के समीप से रेलवे का लोहा चुराकर लोडिंग वाहन में लोड कर रहे थे मौके पर पहुंच कर दो जनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी का 40 किलो लोहा वह लोडिंग वाहन जप्त किया गया पूछताछ में आरोपियों की पहचान छबड़ा निवासी आसिफ पुत्र मुन्ना को मोतीपुरा निवासी राहुल पुत्र बनवारी ओझा के रूप में हुई जिनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई