बारां, 13 सितम्बर। निदेषक शांति एवं अंहिसा निदेषालय जयपुर मनीष कुमार शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय गांधी दर्षन प्रषिक्षण षिविर के बारां जिले में आयोजन के संबंध में जिला एवं ब्लॅाक स्तरीय गाधी जीवन दर्षन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक ली। इस मौके पर जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
निदेषक शांति एवं अंहिसा निदेषालय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्षन को आत्मसात् करते हुए गांधी दर्षन पर आधारित प्रदेष की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए जिससे पात्र वर्गों को समुचित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेष एवं संभाग स्तर पर गांधी जीवन दर्षन का प्रषिक्षण षिविरों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है। इसी क्रम में संभवतया अक्टूबर माह में जिला स्तरीय गांधी जीवन दर्षन प्रषिक्षण षिविर का अयोजन बारां जिले में किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय, उपखण्ड़ स्तर पर आमजन की सेवा के लिए गांधी हेल्प डेस्क एवं विद्यालयों में माहात्मा गांधी के जीवन दर्षन की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के संबंध में जानकारी दी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिले में गांधी जीवन दर्षन प्रषिक्षण का कार्यक्रम आवष्यक व्यवस्थाओं के साथ करने हेतु सहयोग किया जाएगा। गांधी जीवन दर्षन समिति के जिला संयोजक कैलाष जैन ने कहा कि जिला स्तरीय गांधी जीवन दर्षन प्रषिक्षण षिविर के आयोजन के लिए पूर्ण उत्साह के साथ कार्य करते हुए सफलता सुचिष्चित की जायेगी। इस अवसर पर गांधी जीवन दर्षन समिति के बारां ब्लॉक संयोजक अरविंद गालव, कुषलपाल प्रजापति, पार्षद ललित गुर्जर, धर्मेन्द्र यादव, वसीम अहमद, प्रेमसिंह चौधरी, ब्रजराज मीणा, दिनेष बेनीवाल, पुष्पा मिश्रा, पूजा चन्देल, बृजेष वर्मा, तृप्ती आदि मौजूद रहे।