100 से अधिक रक्त वीरों ने किया रक्तदान
बारां 17 सितंबर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 से अधिक रक्त वीरों ने रक्तदान किया| सांसद दुष्यंत सिंह ने रक्तदान शिविर की सफलता पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र नित नए आयाम वैश्विक स्तर पर स्थापित कर रहा है उनके जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह बना हुआ है|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया जिसमें चिकित्सको एवं नर्सिंग स्टाफ का भी भरपूर सहयोग रहा| जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि इसी प्रकार के रक्तदान शिविर मंडल स्तर पर भी सेवा पखवाड़े के दौरान जारी रहेंगे|
इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्त वीरों के साथ वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण गालव, चंद्रप्रकाश विजय, रामस्वरूप यादव, नंदलाल सुमन ,सारिका सिंह चौहान , अशोक बत्रा ,रामपाल मेघवाल, ब्रह्मानंद शर्मा ,छीतर लाल मेघवाल, ललित मीणा , प्रधान मोरपाल सुमन, सुरेंद्र गालव ,राकेश जैन ,निर्मल माथोड़िया ,गोविंद सिंह चौहान, ओम सुमन ,महावीर नामा, प्रशांत विजयवर्गीय ,मनीष लक्षकरी, रितिक सुमन, जगदीश मेघवाल , जयेश गालव, धनराज चौरसिया ,हेमंत शर्मा ,बद्रीप्रसाद मेघवाल, काका बजरंग लाल धाकड़ ,राहुल नागर, सुरेंद्र नागर, गिरिराज खुरी, प्रदीप जैन ठग, विकेद्र विजयवर्गीय, हरीश मंडोला ,कपिल यादव बोरीना, एडवोकेट सुनील यादव, प्रदीप नागर, गौरव गजनपुरा, चेतन नागर, गंगाशंकर गोस्वामी हेमंत नागर ,दिलीप चौबे ,नारायण डांगोरिया , सुरेंद्र परमार, मुकेश केरवालिया, कृष्ण मुरारी नागर प्रधान दिनेश मीणा, हरीश सोनी सहित इत्यादि रक्तदाता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे| रक्तदान शिविर के प्रभारी प्रशांत विजयवर्गीय एवं मनीष लश्करी ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया| वही सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की|
*********************
*81 बार रक्तदान करने वाले राजेश अरोड़ा का किया गया सम्मान*
——————————
रक्तदान शिविर में पहुंचे 81 बार रक्तदान करने वाले राजेश अरोड़ा का जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय व शिविर प्रभारी प्रशांत विजयवर्गीय ,मनीष लश्करी, रितिक सुमन एवं शहर अध्यक्ष महावीर नामा की अगुवाई में भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया|