जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर उचित कार्यवाही एवं निरीक्षण करते हुए 20 सितम्बर तक प्रकरणों पर की गई कार्यवाही को सम्पर्क पोर्टल पर अपडेट करवाएं।
जनसुनवाई के दौरान अकलेरा एवं मनोहरथाना क्षेत्र में अवैध विकलांगता प्रमाण-पत्र बनने की शिकायत पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियों को पिछले दो साल में बनाए गए सभी विकलांगता प्रमाण-पत्रों का कमेटी बनाकर घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मनोहरथाना, डग व गंगधार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् निर्मित आवासों के सत्यापन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को दिए।
जिले में लम्पी स्कीन डिजीज के प्रकरण पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने तथा हाइपोक्लोराइड सोल्यूशन का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कुल 34 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें पट्टे,चाह
आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल के लंबित् प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई।रागाह भूमि से रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण, पंचायत सहायकों का भुगतान नहीं होने, राशन कार्ड बनवाने, भूमि अवाप्ति का मुआवजा दिलवाने, खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं नही मिलने, परवन डूब क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भुगतान सहित शिक्षा, राजस्व, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण, नगर परिषद्, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।