कार्यालय प्रभारी कौशल शर्मा ने बताया की आज रविवार को पंचायत समिति छाबड़ा के प्रधान हरिओम नागर ने अपना जन्मदिन वनवासी कल्याण परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम तेलनी के आदिवासी बच्चों के साथ मनाया इस अवसर पर सेकड़ो बच्चो को पेन एवं उनके पहनने के लिए जूते वितरित किए इस अवसर पर हरी ओम नागर के साथ वनवासी कल्याण परिषद के कमलेश सोनी, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश भार्गव,मनीष गर्ग, अशोक भार्गव चंद्र प्रकाश गुप्ता,राकेश गालव,भूपेश चौरसिया, रामदयाल जी शर्मा खेड़ला, बनवारी मेहता,राजेंद्र नामदेव, रवि गुप्ता, जिला परिषद सदस्य फूल सिंह मीणा एवं रामदयाल लोधा,मनोज नागर अंकित गालव चेतन लोधा अरविंद मीणा, दशरथ सिंह, पप्पू भील, कल्याण भील एवं सरपंच चांदनी बाई,ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सैनी पंचायत सहायक अरविंद मीणा ओम जगदीश आदि उपस्थित थे प्रधान नागर ने आदिवासी बच्चों को शिक्षा से जुड़े रहने की बात कही तत्पश्चात पाली स्थित चौथ माता मंदिर के सभी ने दर्शन किए