छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने सरकार पर आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र छबडा में कई विद्यालयो में बच्चो को मिलने वाला पोषाहार मिड डे मील के लिये गेंहु और चावल उपलब्ध नही है। प्रशासन एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण समय पर गेंहु और चावल उपलब्ध नही होने के कारण बच्चो को मिलने वाला पोषाहार मिड डे मील के अन्तर्गत मिलने वाला खाना विद्यालयो में उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा प्रतिमाह वितरीत होने वाली सामाग्री समय पर नही पंहुचाई जा रही और कई विद्यालयो में ठेकेदार द्वारा अग्रिम रूप में साल सालभर की खाद्य सामाग्री डाल दी जाती है, जिससे पोषाहार खराब होने की आशंका बनी रहती है। सिंघवी ने मांग की है कि सरकारी नियमानुसार प्रतिमाह समय पर विधालयो में मिड डे मील पोषाहार पंहुचाया जाये जिससे बच्चो को साफ सुथरा खाना विधालयो में उपलब्ध हो सके, जिससे खराब पोषाहार वितरीत करने से बचा जा सके एवं विधार्थीयो के स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव नही पडे।