छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराने और बिना वजह लाईन में खड़े युवक की पुलिस द्वारा पिटाई करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को बांटी जाने वाली डीएपी खाद की अभी से ही किल्लत आ रही है। किसानो को सुबह 4.00 बजे से ही खाद के लिए लाईन में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। खाद के लिए गरीब किसानों को तेज धूप में भूखा-प्यासा 12-12 घंटे तक लाईन में खड़ा होना पड़ रहा है। इतनी परेशानी उठाने के बाद भी किसानों को खाद के मात्र 3-3 कट्टे ही दिए जा रहे है सिंघवी ने कहा कि खाद के लिए लाईन में खड़े किसान हरिसिंह मीणा की पुलिस द्वारा बिना वजह बर्बरतापूर्वक पिटाई किया जाना निंदनीय है। भोले भाले अन्नदाता पर लाठीचार्ज किया जाना पुलिस के लिए ठीक नही है। आज छबड़ा मार्केटिंग सोसायटी में खाद के लिए सुबह 4.00 बजे से लाईन में खड़े हरिसिंह मीणा, निवासी ग्राम खेरखेडामीणा को पुलिस थाना छबड़ा के कांस्टेबल धर्मेन्द्र द्वारा बेरहमीपूर्वक लाठी से पीटा गया जिसके निशान उसके शरीर पर साफ तौर से दिखाई दे रहे है। विधायक सिंघवी ने भूखे-प्यासे किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कडी निन्दा की है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की सरकार व प्रशासन से मांग की है। साथ ही किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।