छबड़ा 20 सितम्बर 2022
आज भाजपा नगर मण्डल एवं देहात मण्डल के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गेरा,देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़ के नेतृत्व में एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें क्षेत्र के किसानों को डीएपी व यूरिया की आ रही किल्लत को लेकर सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की तथा कल 19 सितंबर को खाद की लाइन में लग रहे किसान खेरखेड़ा मीणा निवासी हरिसिंह मीणा के साथ जिन पुलिसकर्मियों ने बर्बरतापूर्ण मारपीट की उन पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
अगर सरकार ने शीघ्र खाद की किल्लत दूर नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी छबड़ा बड़ा आंदोलन करेगी।
ज्ञापन में पूर्व मण्डल अध्यक्ष निरंजन शर्मा,महामंत्री हरिओम गौड़,लाखन सिंह गुर्जर,जिलापरिषद सदस्य फूलसिंह मीणा,उपाध्यक्ष सुन्दरलाल गाडरी,गोकुल गुर्जर,हरिओम धाकड़ खोपर,,कोषाध्यक्ष कल्याणमल भार्गव, लड्डू मीणा ककरवा, पूर्व सरपंच नवल शर्मा,शिवचरण मीणा,एससी मोर्चा के नरेश कोली,सुनील तेजस्वी,गोविंद माचल,युवामोर्चा के कमलेश भारद्वाज,मनीष मीणा, हरिप्रसाद मीणा,सूरज गुर्जर,पूर्व डायरेक्ट रामस्वरूप मीणा,ताराचंद गुर्जर मोरेला,श्री लाल,जगदीश मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
।