।
समरानिया से अनिल जादौन की रिपोर्ट
समरानियां-कस्बे के नजदीकी खटका राजकीय स्कुल के छात्र छात्राओं ने निवाड़ी रोड पर शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। गुरुवार करीब 11 बजे खटका स्कूली छात्रों ने निवाड़ी तक पैदल चलकर एवं हाथों में शिक्षकों की मांगों को लेकर बेनर एवं तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया। छात्रा पूर्ति मेहता, छात्र रामकिशन रजक ने बताया की स्कूल में मुख्य अंग्रेजी गणित जैसी विषयो के पद रिक्त चल रहे है। उच्च कक्षा 12वी की स्थिति तो ऐसी है कि कक्षा में व्यख्याता ही नही है। छात्र छात्राओं ने बताया की जुलाई सत्र से ही शिक्षकों की कमी के चलते स्कूली शिक्षण नही हो पा रहा है।
(1)-सरपंच एवं सीबीओ प्रतिनिधि का किया घेराव।
स्कूली छात्रों ने शिक्षण सम्बन्धी समस्याओ को लेकर करीब 1 घण्टे से ऊपर तक निवाड़ी रोड पूर्ण रूप से जाम कर दिया। मौके पर पहुँचे सरपंच कन्हैयालाल मेहता, गणेशपुरा सरपंच प्रतिनिधि राहुल मेहता को देखते ही स्कूली स्टूडेंट्स ने उनको घेर कर अपनी मांगों को रखा।
(2)-मौके पर पहुँचे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अधिकारियों को करवाया अवगत।
स्कूली छात्र छात्राओं ने रोड जाम करने के बाद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवाशीष शर्मा को बुलाया देवाशीष शर्मा ने मौके पर सीबीओ प्रतिनिधि, विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा, एडीएम राहुल मल्होत्रा, थानाधिकारी महेंद्र यादव को छात्र छात्राओ की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया।
(3)-जिला परिषद सदस्य,विकास अधिकारी,सीबीओ ने किया आश्वस्त।
मौके पर पहुंचे सीबीओ प्रतिनिधि धनराज यादव,गदरेटा पीईईओ अनिल मित्तल पहुंचे। जंहा धनराज यादव ने स्कूली स्टूडेंट्स की मांगो को उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा ने दूरभाष पर स्कूली स्टूडेंट्स एवं अधिकारीयो से समस्याओं का सँज्ञान लिया जल्द स्टाफ भरने को लेकर आश्वस्त किया।
खटका स्कूल में नही व्यख्याता ओर न ही प्रिंसिपल।
कस्बे के नजदीक खटका में न तो पूरे व्यख्याता है और न ही प्रिंसिपल। स्कूली स्टूडेंट्स का कहना है की अभी तक विषयो की पढ़ाई भी सही से शुरू नही हो पाई है। जिससे बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूली स्टूडेंट्स ने दी चेतावनी नही भरे पद तो देंगे धरना।
स्कूली स्टूडेंट्स ने बताया की यदि जल्द ही विद्यालय के रिक्त पदों को नही भरा गया तो सभी स्टूडेंट्स मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे।